मोहित पाण्डेय संवाददाता
कानपुर। यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे पूर्ण प्रयास कर रहा है, वही इसी क्रम में प्रयागराज डीआरएम हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को किफायती दर पर शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर, 6 वॉटर वेंडिंग मशीनों का संचालन शुरू किया गया,स्टेशन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इसमें यात्री यदि उसके पास बोतल है तो उसमें पानी रिफिल भी कर सकता है,,वर्तमान में अब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 15 वाटर वेंडिंग मशीनों से किफायती दर पर यात्रियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा ले सकते हैं। अभी यात्रियों को खाली पानी की बोतल लेकर भटकना नहीं पड़ेगा।