कानपुर। किदवईनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पा कर महिला के परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद परिजनों ने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगया है। वही परिजनों के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जरूरी साक्ष्य इकट्ठे किये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,उन्नाव डोण्डियाखेड़ा के रहने वाले भरत लाल पांडेय ने अपनी 27 वर्षीय बेटी लिटिल की पिछले साल जून में साकेत नगर के रहने वाले उदय मिश्रा से की थी। शादी में बेटी को सारा दहेज का समान और कैश मिलाकर लगभग 35 लाख की शादी की थी। पिता भरत ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुसराल वाले बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे साथ ही आये दिन मारपीट किया करते थे। कल भी बेटी के साथ मारपीट की गई थी और उसे प्रताड़ित किया गया था आज सुबह उनके पास ससुराल से फोन आया और बेटी की हालत खराब होने की बात कही जब वह घर पहुंचे तो बेटी तड़प रही थी। जब उन्होंने अस्पताल ले जाने की बात कही तो मृतिका के पिता से सास पुष्पा मिश्रा और पति उदय मिश्रा धमकी देने लगे थोड़ी देर बाद बेटी की मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।वही पिता भरत ने डायल 112 कर पुलिस को सूचना दी । पुलिस के आने के पहले ही मौके से पति समेत ससुराल के लोग फरार हो गए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हुई है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।बहादुर सिंह, किदवईनगर थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *