हरी शंकर शर्मा
कानपुर। मुख्य सचिव के दिशा निर्देश के क्रम में संभागीय परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा पखवाडे का आयेाजन 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलाया गया। बुधवार को सडक सुरक्षा पखवाडे का समापन हुआ जिसमें उप परिवहन आयुक्त कानपुर जोन व आरटीओ प्रवतर्न श्रीमती विदिशा सिंह ने उपस्थित लोगो को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प दिलाया। 15 दिनो तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाडे का समापन कार्यक्रम आरटीओ विभाग के सारथी भवन में आयोजित किया गया। इस पखवाडे में पीटीओ स्तर के अधिकारियों ने स्कूली वाहन, कामार्शियल वाहन, दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहनो के चालको को जागरूक करने के साथ ही मानक के विपरीत मिलने पर उनके विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की। समापन के दौरान उप परिवहन आयुक्त आर आर सोनी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन बहुत ही बहुमूल्य है जिसका हम विशेष ध्यान रखना चाहिए। वाहन चलाते समय जो भी सवाधनियां बरती जाती है उनका अक्षरसः पालन करना ही दुर्घटनाओ से हमे बचा सकती है इस लिए हम सभी को यातायात नियमो का पालन करते हुए अन्य लोगो को भी जागरूक करना चाहिए। इस दौरान सड़क सुरक्षा पखवाडे कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त यातायात, राकेन्द्र कुमार सिंह आरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून, आरआई प्रथम अजीत सिंह ,रेड क्रास सोसाइटी के महासचिव आर.के. सप्पड, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं नोडल सड़क सुरक्षा उच्च शिक्षा श्रीमती संगीता सिरोही, नोडल माध्यमिक शिक्षा श्रीमती नीलिमा सक्सेना, के साथ ही बस, टक , ऑटो एवं ई-रिक्शा के पदाधिकारी मौजूद रहे।