कानपुर। संकल्प सेवा समिति एवं कर्मयोगी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय परिसर में आई एम ए ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, रक्तदान शिविर में स्कूल की अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, रक्तदान शिविर में प्रिया द्विवेदी, पूजा तिवारी, पल्लवी, निधी तथा विद्यालय के मैनेजर गौरव द्विवेदी सहित 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, विद्यालय के डायरेक्टर रविश द्विवेदी तथा संकल्प सेवा समिति के संरक्षक अनिल सिंह (बाबा जी) ने सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, संस्था के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया गया, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार लोगो को जागरूक करके रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है जिससे संस्था की जानकारी में आने के बाद रक्क्त के अभाव में किसी की जान न जाये, आज रक्तदान शिविर में राजीव पांडेय, योगेंद्र सिंह चौहान, हर्ष कसेरा, पुनीत द्विवेदी, सुबोध कटियार, शांति आदि उपस्थित रहे।