कानपुर हरबंश मोहाल के पार्षद कौशिक बाजपेई ने क्षेत्रिय पीड़ित परिवारों के साथ जा कर मैट्रो के वर्ड बैंक से आए अधिकारियों और यू.पी. एम. आर. के अधिकारी के पास जा कर अपना विरोध दर्ज कराया व क्षेत्र में गलत तरह से डाली गई सीवर लाइन ,पानी की समस्या ,मकानों की दरारें गिरे हुए मकान को बनाने व लोगो के रुके हुए पैसे को जल्द से जल्द दिलवाने के लिए अपनी बातों को रखते हुए विरोध दर्ज किया जिसमें यू.पी. मैट्रो जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने आश्वासन दिया कि यू.पी. मैट्रो से ब्रिजेश वर्मा जी हरबंश में आ कर मिलेगे और जनता का राहत दिलाने का कार्य करेंगे