कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के पांचवें दिन कुल 10 पर्चे खरीदे गए। जिसमें सपा से खर्शीदा सोलंकी ने भी एक सेट नामांकन पत्र खरीद लिया। वहीं, भाजपा से सचिवेंन्द्र सिंह सेंगर ने भी एक सेट नामांकन पत्र खरीद लिया है। भाजपा से यह पहला पर्चा है, जबकि सपा से नसीम सोलंकी पहले दिन ही एक सेट पर्चा ले चुकी है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रत्याशी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। खुर्शीदा सोलंकी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां है। इरफान सोलंकी वर्तमान में महाराजगंज जेल में बंद है। उनका सजा सुनाए जाने के बाद ही सीसामऊ में उपचुनाव हो रहा है।