कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम का विभाग खुलेगा। इस प्रणाली के जरिए हर मरीज की सारी जानकारी और जांच रिपोर्ट ऑनलाइन फीड होगी, जो डॉक्टर के कंप्यूटर तक भी पहुंचेगी। डॉक्टर अपने कंप्यूटर पर मरीज की पूरी हिस्ट्री देख सकेंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला के अनुसार प्रमुख सचिव ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेंशन सिस्टम प्रणाली विभाग शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्राचार्य ने बताया कि इस विभाग के लिए सीएमएस स्तर के दो डॉक्टरों को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेंशन सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे मरीजों को इलाज के संबंध में सभी जानकारी मिल सकेगी। इस प्रणाली से अस्पताल प्रबंधन, नेतृत्व, नेटवर्क, कार्यप्रणाली और प्रशासन में सुधार होगा। मरीजों की सारी जानकारी एक यूनीक आईडी नंबर पर दर्ज होगी। मरीजों के दोबारा अस्पताल आने पर केस हिस्ट्री पहले से होने के कारण डॉक्टरों को इलाज करने में काफी आसानी होगी।