कानपुर। सीसामऊ उपचुनाव को लेकर बुधवार दोपहर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी नामांकन कराने पहुंचीं। इस दौरान उनके आंसू निकल आए, उन्होंने परिवार के लोगों को गले लगा लिया और पति को याद कर रोई। इसके बाद वह नॉमिनेशन कक्ष में दाखिल होकर नामांकन कराया इस दौरान उनके साथ आर्यनगर से सप विधायक अमिताभ बाजपेई, कैंट विधायक मो. हसन रूमी, सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद और प्रस्तावक बंटी सेंगर मौजूद रहें। नसीम सोलंकी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी है। वर्तमान में इरफान जाजमऊ आगजनी, फर्जी आधार से हवाई यात्रा समेत तमाम मामलों में महाराजगंज जेल में बंद है। इस दौरान नसीम सोलंकी की मां खुर्शीदा भी रो पड़ी। इस दौरान नसीम सोलंकी ने कहा कि पहली बार बिना पति के यहां आई हूं, इसलिए मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। मेरे साथ मेरी सास और मां भी आई थीं।