कानपुर। पुश्तैनी प्रॉपर्टी का फर्जी दस्तावेज बना कर उसे हडपने का प्रयास किया जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए है।कालपी रोड फजलगंज निवासी अम्बिका सिंघानिया पत्नी स्व0 अरूणपत सिंघानिया ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारो को बताया कि उनके जेठ शरदपत सिंघानिया ने उनके पुत्र उद्ववैतपत सिंघानिया को नशा देकर उसकी उसका लती बना दिया और उसे बहका कर घर में कई बार चोरियां करवायी। इस कार्य में उसके साथ नौकर हरीश रवि, के के मिश्रा, मेवालाल, शकुन्तला, मो0 वासिफ, राहुल ,गार्ड राज कुमार, दिलीप ने सुनियोजित तरीके से साजिस रची और रिहायशी वाले हिस्से में चोरी की नियत से चैनल 10 मई, 2024 को तोडकर उखाड़ दिया था जिसकी सारी रिकार्डिंग कैमरे में कैद हो गई। इस बावत फजलगंज थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की ,लेकिन पुलिस ने कार्यवाही के बदले दो कमरे मांग लिए कि हम उस में रह कर आपकी सुरक्षा करेंगे। पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिकायत की गई जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि जेठ शरदपत सिंघानिया ने तलाक के फर्जी कागजात बना कर प्रॉपर्टी बेचने का प्रयास किया जिसका मुकदमा न्याायालय में विचाराधीन है, बाकी औपचारिक पुष्टि up sansani नहीं करता है,,