कानपुर। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण काफी गहमागहमी रही। अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने दोपहर बाद साधारण तरीके से नामांकन कराया। उनके साथ भाजपा का कोई बड़ा नेता भी मौजूद नहीं रहा। इसके बाद गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी लाव-लश्कर के साथ मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचीं और नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को नामांकन कक्ष तक नहीं जाने दिया गया, इसलिए पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी ने भी नामांकन कराया। आखिरी दिन कुल दस नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
सीसामऊ उपचुनाव की नामांकन प्रकिया 18 अक्टूबर से शुरू हई थी। शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर पीएसी व काफी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही, लेकिन दोपहर करीब एक बजे पहला नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव ने कराया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का काफिला सरसैयाघाट चौराहा से पैदल नामांकन कार्यालय पहुंचा। सुरेश के साथ पार्टी का कोई बड़ा नेता या पदाधिकारी नहीं था। उन्होंने साधारण तरीके से नामांकन कराया। नामांकन पत्र दाखिल कर लौटे भाजपा प्रत्याशी ने मीडिया से दो टूक जवाब दिया कि साधारण कार्यकर्ता हूं, जनता जिताएगी। विकास के मुद्दों पर चुनाव लडूंगा और तुरंत सरसैयाघाट स्थित जनसभा के लिए रवाना हो गए। इसके बाद सपा-कांग्रेस से गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी दलबल के साथ नामांकन पत्र का दूसरा सेट दाखिल करने पहुंचीं। उनके साथ सपा व कांग्रेस से पदाधिकारी, विधायक समेत काफी संख्या में समर्थक रहे। नसीम के साथ अवनीश सलूजा, संजीव दरियवादी, आलोक मिश्रा, नौशाद आलम मंसूरी प्रस्तावक बनकर नामांकन कक्ष पहुंचे।
इधर गेट पर पुलिसकर्मियों ने विधायक अमिताभ बाजपई को रोक लिया। इस पर विधायक की पुलिसकर्मियों से काफी नोकझोंक हुई। वहीं समर्थक भी जमकर नारेबाजी करने लगे। गेट पर पुलिस से भिड़े समर्थकों को अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया। कुछ देर बाद विधायक सभी के साथ बाहर चले गए। पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके बाद नामांकन के लिए निर्धारित समय तीन बजे तक राष्ट्रवादी जन तांत्रिक पार्टी के मो. आफताब शरीफ, बसपा के वीरेंद्र कुमार, निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान, अपना दल कमेरावादी से गौरव बाजपेई, निर्दलीय सतनाम सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।