हैदर अली संवाददाता
कानपुर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट हाई स्कूल की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं का रंगारंग वार्षिक सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं,,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तौर शहर के अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर, विशिष्ट अतिथि और दीपक रायजादे, नेहा जैन, प्रधानाचार्या सिस्टर प्रभा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा दीपों की रोशनी के साथ ईश्वर को धन्यवाद देते हुए ईश वंदना से की गई, विद्यालय के क्यायर (गायन समूह) द्वारा “अंधकार से प्रकाश की ओर” गीत प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही नृत्य-नाटिका के माध्यम से देश के आधारभूत नायक, हमारे कृषक, के अथक परिश्रम और त्याग को दर्शाया गया। इंद्रधनुष के रंगों से मानवता का संदेश दिया गया। समूह गीत के माध्यम से विश्व शांति का संदेश प्रस्तुत किया गया और नृत्य द्वारा पुरातन से आधुनिक जीवन की झलक दिखाई गई। नाटक “डॉट कॉम वर्ल्ड” में आधुनिक गैजेट्स के सदुपयोग और दुरुपयोग को दर्शाते हुए अभिभावकों को सजग किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। परीकथा “सिंड्रेला” के नाटक द्वारा यह सिखाया गया कि मिलजुल कर कार्य करने से प्रगति का मार्ग खुलता है। रायन सिंफनी ऑर्केस्ट्रा द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ मनोहारी संगीत की प्रस्तुति दी गई।बैंड फिनाले” में विद्यालय के 125 वर्षों के उज्ज्वल और सफलतम सफर को दर्शाते हुए विद्यालय के गौरवशाली अतीत से दर्शकों को परिचित कराया गया। इसके बाद उन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने अपने ओजस्वी भाषण के द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर प्रभा ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं को उनके अथक परिश्रम और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।