कानपुर। दिवाली के बाद देश के पूर्वी हिस्से में छठ पूजा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। छठ के समय हमेशा की तरह इस बार भी बाहर से बिहार गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ दिख रही है. भीड़ का आलम ऐसा है कि यात्री टॉयलेट के गेट तक बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। भारतीय रेलवे लगातार छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का प्रचलन करवा रहा है लेकिन उसके बावजूद यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है जिसके कारण यात्री परेशान दिखे, ऐसा नजारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन देखने को मिला बिहार गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों मे यात्रियों की अधिक भीड़ देखने को मिली। ट्रेन में यात्रा कर रहे दीपक कुमार ने बताया कि छठ पर्व पर गोरखपुर अपने घर जा रहे हैं एक महीना पहले टिकट कराई थी टिकट कन्फर्म ना होने के कारण हम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दूसरे यात्री आलोक चौरसिया ने बताया कि कंफर्म टिकट नहीं हो पाई जिसके कारण जनरल टिकट लिया है इतनी भीड़ है कि सीट न मिलने के कारण हम लोग टॉयलेट के बाहर बैठकर सफर कर रहे हैं। आलम यह था कि महिलाओं की आरक्षित बोगी में पुरुष सफर करते दिखे, वही जनरल कोच में सीट पाने के लिए यात्रियों की होड़ दिखी ट्रेनों में बैठना तो दूर लोगों को खड़े होने की जगह नहीं मिली,