कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एपीएस हॉस्पिटल के संचालक ने ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा को अपने ही हॉस्पिटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छात्रा के शोर मचाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और डराया, धमकाया। सोमवार को छात्रा ने एसीपी और कल्याणपुर इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही छात्रा का मेडिकल और उसका मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सचेंडी निवासी 22 वर्षीय युवती नर्सिंग की छात्रा है। इसके साथ ही वह कल्याणपुर स्थित एपीएस हॉस्पिटल में बतौर नर्स ट्रेनिंग भी करती है। युवती के मुताबिक रविवार को हॉस्पिटल में पार्टी के बहाने संचालक ने उसे बुलाया था। जब वह हॉस्पिटल पहुंची तो काफी स्टाफ जा चुका था। छात्रा के अनुसार हॉस्पिटल संचालक इम्तियाज उर्फ सीटू उससे बात करते हुए अंदर गए, जब उसने स्टाफ के न होने की बात पूछी तो उसे खींचकर कमरे में ले गए। उसके साथ जबरदस्ती करने लगा जब उसने विरोध किया और शोर किया तो कमरे में बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हॉस्पिटल के कमरे में ही संचालक इम्तियाज ने उससे दुष्कर्म किया। उसे डराया और धमकाया। सोमवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसने मामले की जानकारी अपनी सहेली को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को पकड़कर थाने ले गई। थाने में पुलिस देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास करती रही, लेकिन छात्रा कार्रवाई किए जाने की बात पर अड़ी रही। छात्रा की जिद पर पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली।