कानपुर के चर्चित मर्डर केस में बुधवार को पुलिस में हत्यारोपी विमल सोनी को 48 घंटे के लिए रिमांड पर ले लिया है। विवेचक ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी है,अब पुलिस एकता मर्डर केस के हर एक पहलू पर जांच करेगी पुलिस ने लगभग कई सवालों की लिस्ट तैयार की रखी है। एकता मर्डर केस की जांच कर रहे विवेचक धर्मेंद्र कुमार राम ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में जो प्रार्थना पत्र दिया था, उसमें लिखा है कि विमल को निशानदेही पर खुदाई पर ऑफिसर क्लब से एकता कंकाल बरामद हुआ था। पुलिस अब विमल को रिमांड पर लेकर हर एक पहलू पर जांच करेगी, आप को बता दे की कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में कुछ दिनों पहले सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता (35) की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ग्रीनपार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. मंगलवार देर शाम इस मामले में कोर्ट की ओर से आरोपी विमल सोनी की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई. ऐसे में बुधवार सुबह आरोपी विमल सोनी को जेल से बाहर निकाला गया पुलिसकर्मियों ने जीप में बैठाया तब भी उसने सिर नहीं उठाया और मीडिया से सवालों के जवाब से बचता रहा,,