कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सीएम योगी कानपुर शहर पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सपा कांग्रेस पर जमकर साधा निशान साथ ही लोगों से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में वोट मांगे। मंच पर हाथ उठाकर एकता का प्रदर्शन करते सीएम योगी, लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी व देवेंद्र सिंह भोले, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पाल, सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, महापौर प्रमिला पांडेय और सीसामऊ सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी। साथ में अन्य लोग मौजूद दिखाएं।