Kanpur/Mohit Pandey : कानपुर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। होटल से खाना खाकर घर पैदल लौट रही महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली इस दौरान महिला जब तक शोर मचाती लुटेरे भाग निकले। दहशत में महिला के साथ मौजूद पति और दो बच्चे आनन फानन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। कलक्टरगंज प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। बीती रात लगभाग 10 बजे हूलागंज निवासी विनीत शर्मा अपने पति महेंद्र शर्मा और दो बच्चों के साथ पैदल घंटा घर चौराहे पर स्थित होटल में खाना खाने गए थे।
यहां से करीब 11:00 निकालने के बाद वह पैदल होते हुए अपने निवास जा रहे थे तभी सिरकी मोहाल के पास स्कूटी सवार दो लुटेरों ने बेखौफ होकर महिला के गले में पड़ी सोने की चेन में झपट्टा मार और लूट कर भाग निकले। महिला जब तक शोर मचाती तब तक लुटेरों ने स्कूटी भगा ली। इस दौरान पति और बच्चों ने काफी दूर तक पैदल ही उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। राहगीरों के सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित महिला ने परिवार के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो पुलिस की होश उड़ गए।
कलेक्टरगंज प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और टीम गठित कर जल्द से जल्द घटना खोलने की निर्देश दिये।