सीसामऊ उपचुनाव में चुनाव प्रचार का दौर जोरों पर है। जहाँ एक ओर बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर आए थे। वहीं आज पूर्व सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की पत्नी एवं सीसामऊ उपचनाव में मौजूदा सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का समर्थन करने सपा के राष्ट्री महासचिव शिवपाल सिंह यादव कानपुर पहुंचे।
इटावा से कानपुर के सीसामऊ विधान सभा जाते समय सपा समर्थकों ने शिवपाल सिंह यादव का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। वहीं शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया कि उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर PDA गठबंधन के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता से नहीं बल्कि अधिकारियों से जिताने की बात कर रही है।
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जितनी भर्तियां निकली सबका पेपर लीक हो गया। आज युवा बेरोजगार है और रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसी बेईमान सरकार को हटाना ही होगा।
वहीं चुनावी प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सबके सामने रो पड़ी। इस दौरान मंच पर शिवपाल यादव भी मौजूद थे। वहीं नसीम सोलंकी ने रोते हुए कहा कि विधायक जी को जेल से छुड़वा दो। हम थक गए हैं। बस ये आखिरी लड़ाई है। वोट की अपील करती हूं और दुआओं की भी।
वहीं नसीम सोलंकी के छलके आसुंओ को देख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नसीम सोलंकी के आंसुओं को हम सभी ने देखा है। ये ऐसा समय है जब भाजपा ने पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश में मां-बेटियों को रुलाने का काम किया है। वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि आपने देखा है कि भाजपा जब से प्रदेश में आई है तब से सभी वर्ग के लोगों को परेशान करने का ही काम किया है।
भाजपा के लोग झूठे और बेईमान है। काम कुछ करते नहीं, झूठ बोलते हैं। शुरू से झूठ बोलते हैं। भाजपा ने कहा था कि अच्छे दिन लाएंगे और खातों में लाखों रुपए डालेंगे। कहा था 2 करोड़ नौजवान को नौकरी देंगे। लेकिन किसी को नौकरी मिली क्या ?
वहीं मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाई खुद सबसे बड़े दंगाई हैं। लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाला जा रहा है। वहीं सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा भेष बदलकर झूठ बोल रहे हैं।