कानपुर में सोमवार को कल्याणपुर क्षेत्र में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुकल्याण कैटिल कैचिंग विभाग के द्वारा चट्टा हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें मकड़ीखेड़ा इन्द्रानगर के चट्टा संचालक मो. वसीर के सात पशुओं (भैसों) को पकड़कर जब्त किया गया। पहले भी चट्टा संचालक को चेतावनी देने के साथ-साथ चालान की भी कार्रवाई की गई। इस मौके पर प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण, पशुचिकित्सा व कल्याण अधिकरी, डॉ. शिल्पा सिंह व दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक शीरीष कुमार, कैटिल कैचिंग दस्ता व प्रवर्तन दल के सुबेदार अवधेश सिंह, सुबेदार लक्ष्मण सिंह, सुबेदार विरेन्द्र स्वरूप व हवलदार इन्द्रजीत सिंह, राज नरायण, धनन्जय आदि मौजूद रहे।