कानपुर/मोहित पांडे : फीलखाना थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने नर्सरी में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम पर दिखाई बर्बरता। पहले बेरहमी से बाल नोचे फिर जड़े लगातार 5 थप्पड़ । डरा-सहमा हुआ सा मासूम बच्चा जब स्कूल से घर पहुंचा तो उसने खाना नहीं खाया। जिसपर परिजनों का माथा ठनका।
मां के पूछने पर बच्चे ने पिटाई की बात बताई। जिसके बाद परिजन बिरहाना रोड स्थित बच्चे के प्राइवेट स्कूल लॉफ्टी वेल पहुंचे। जहाँ पर क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा। सीसीटीवी में 49 सेकंड के भीतर शिक्षिका द्वारा बच्चे को दो बार बहरेमी से बाल पड़कर खींचने और एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ने का वीडियो देख परिजन अपना आपा खो बैठे और हंगामा करते हुए उन्होंने फीलखाना पुलिस को इसकी शिकायत कर दी।
इतना ही नहीं पुलिस के पहुंचने पर भी परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वहीं मांमले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगने व शिक्षिका को नौकरी से हटाने का बच्चे के परिजनों को आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया।