कानपुर। सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव 13 नवंबर यानी कल जीआईसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले यह सभा चमनगंज में प्रस्तावित थी। फिर रायपुरवा ग्राउंड पर सभा कराने की चर्चा थी। बाद में जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश की सभा कराने का निर्णय लिया गया। मुस्लिम बहुल इलाके में उनकी जनसभा को लेकर चर्चा है कि रणनीति के तहत शिवपाल यादव को हिंदू क्षेत्रों में सक्रिय किया गया है। उनका फोकस दलित बस्तियां हैं। विधायक अमिताभ वाजपेयी ने जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश की सभा की पुष्टि की है। इससे पहले अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान इसी ग्राउंड पर चुनावी सभा संबोधित की थी।