कानपुर/नमन अग्रवाल : सचेंडी में LPG गैस टैंकर और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर। भिडंत के कारण LPG टैंकर से होने लगा गैस का रिसाव। आस पास के लोगों में मच गई अफरा तफरी। गैस के रिसाव के कारण नेशनल हाईवे पर लगा 10 km. लंबा जाम।
रविवार सुबह करीब 6:00 से 7:00 बजे के आस-पास सचेंडी मोड पर चकरपुर मंडी के पास गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत हो गई। जिससे एलपीजी टैंकर में से गैस रिसाव होने लगी। जिससे जाम भी लग गया। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही इंडियन गैस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फ़ायरब्रिगेट की टीम और इंडियन गैस के कर्मचारी करीब छह घंटे तक गैस रिसाव को रोकने की कोशिश में लगे रहे। वहीं पुलिस ने हाईवे के एक लेन को बंद करके वाहनों को सर्विस लेन से निकाला। वहीं फ़ायरब्रिगेट द्वारा लगातार पानी की बौछार करते हुये गैस के रिसाव को बन्द कराया गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 6 से 7 बजे के आस-पास सचेंडी क्षेत्र के चकरपुर मंडी के पास ओरिएंट रिसॉर्ट के सामने हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर और पिकअप की टक्कर होने के बाद गैस कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया था। वहीं 6 घंटे के कड़े प्रयासों के बाद गैस रिसाव को बंद किया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
देखें वीडियो……