कन्नौज/नमन अग्रवाल : कन्नौज में हुआ बड़ा हादसा। कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिरा। कई मजदूरों के दबने की खबर। अमृत भारत योजना के तहत बन रही थी यह इमारत।

 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर के रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान शनिवार को दोपहर 2:20 बजे के आस-पास स्टेशन के एक निर्माणाधीन हिस्से की छत ​भरभराकर गिर गई। स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन लिंटल उस समय अचानक गिर गया, जब मजदूर निर्माण कार्य में व्यस्त थे। खबर है कि इसके नीचे 30 से 35 मजदूर काम कर रहे थे।

इमारत के अचानक गिरने से वहाँ काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। स्थानीय लोगों और रेलवे की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और जेसीबी से राहत बचाव का कार्य लगातार जारी है। वहीं पुलिस-प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय मौके पर करीब 35 मजदूर मौजूद थे। रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में चलाए गए बचाव अभियान में अब तक 12 मजदूरों को मलबे से बचाया जा सका है। वहीं एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। घटनास्थल पर लोगाें की भारी भीड़ जुटी है।

वहीं समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी समेत रेलवे के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के लिए आप को बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन स्टेशन भवन का कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त एहतियाती उपाय नहीं किए गए थे। वहीं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है।

देखें वीडियो…..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *