प्रयागराज/नमन अग्रवाल : महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग सेक्टर 19 स्थित शास्त्रीय ब्रिज के नीचे के इलाके में लगी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय टेंट में आग भड़क उठी। आग की वजह से 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए, जबकि टेंट में रखे तीन सिलेंडर ब्लास्ट होने से स्थिति और गंभीर हो गई।

घटना की जानकारी पर हरकत में आई प्रशासनिक टीम:
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हुई। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में इस घटना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

स्थानीय लोगों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा:
घटनास्थल पर मौजूद हरिराम त्रिपाठी और देवेंद्र त्रिपाठी जैसे स्थानीय लोगों ने स्थिति को बिगड़ने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने जान जोखिम में डालकर टेंट में रखे सिलेंडरों को बाहर निकालकर फेंका। हालांकि, तीन सिलेंडरों के ब्लास्ट से क्षेत्र में और अधिक अफरा-तफरी मच गई।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा और स्थिति का जायजा लेने को कहा। सीएम योगी ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने आग के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं भी हालातों का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं।

आग लगने का कारण:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़े में प्रसाद बनाते समय आग लगी। सिलेंडर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा और भी जादा कड़ी कर दी गई है।

यहाँ देखें वीडियो…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *