कानपुर/नमन अग्रवाल : बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भार्गव युवा सभा द्वारा बाबा आनंदेश्वर मंदिर, परमट में विशेष पूजन-अर्चन कर समाज के लोगों ने विद्या, बुद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

🔸 विशाल भंडारे का आयोजन:
सभा के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों—माल रोड और एक्सप्रेस रोड—पर प्रसाद वितरण किया गया।

 

🔹 श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद:
पूरी, सब्जी और हलवे का भोग तैयार किया गया, जिसे भक्तों ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

 

🔸 आयोजन में प्रमुख समाजसेवियों की भागीदारी:
इस भव्य आयोजन में भार्गव युवा सभा, कानपुर भार्गव सभा और महिला भार्गव सभा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति में अध्यक्ष स्वतंत्र भार्गव, सचिव अजय भार्गव, हर्ष भार्गव, पुनीत भार्गव, अमित भार्गव, विक्रम भार्गव, सर्वेश सहित कई गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

🔹 श्रद्धालुओं ने दी आयोजकों को सराहना:
भंडारे के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को श्रद्धालुओं और समाज के लोगों से सराहना मिली। भार्गव युवा सभा के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *