कानपुर। फरक्का एक्सप्रेस के एसी कोच के कोने कोने में काकरोचों की बढ़ती संख्या के कारण यात्री न तो ठीक से बैठ पा रहे और न ही सो पा रहे हैं। बुधवार को कोच के यात्री ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर रेल मंत्री से शिकायत की है।

भटिंडा से होकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रास्ते बालुरघाट जाने वाली ट्रेन नंबर-15477 फरक्का एक्सप्रेस में मंगलवार को अहमद दवार मिर्जा भी सफर कर रहे थे। एसी के ए-टू कोच की 11 नंबर सीट पर थे। कोच अटेंडेंट से शिकायत भी की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने पोस्ट के जरिए रेल मंत्री से कोच बदलवाने की मांग की। मामले में एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कोच की सफाई व मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संभालने वाले संबंधित रेलवे डिपो को शिकायत भेज दी गई है। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *