सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन सर्वे करने कर अतिरिक्त आय का लालच देकर साइबर ठगों ने दिल्ली निवासी युवती के बैंक खाते से 97 हजार रुपये पार कर दिए। युवती शहर में रहकर नौकरी करती हैं। पीड़िता ने रेल बाजार थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूलरूप से दिल्ली की उत्तर पूर्वी शेरपुर निवासी हिमांशी शर्मा ने बताया कि वह सिविल लाइंस में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से अतिरिक्त आय की जानकारी दी गई थी।
जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो एक टेलीग्राम पेज खुल गया। इस दौरान साइबर ठगों ने चार बार में सर्वे कराने के नाम पर खाते से कुल 97 हजार रुपये पार कर दिए गए। पीड़िता ने मामले को लेकर साइबर क्राइम की वेबसाइट पर शिकायत भी है।
पीड़िता का कहना है कि उसकी 28 हजार रुपए की धनराशि जिस खाते में गई है उसे सीज़ भी कर दिया है। रेल बाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट में रिपोर्ट कर कार्रवाई की गई है।