जब कोई बच्चा बीमार हो जाता है. तब मां-बाप परेशान हो जाते हैं. ऐसे में उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं. और उसका सही से इलाज करवा कर उसे ठीक करवाते हैं. डॉक्टर इलाज में दवाइयां देता है. तबीयत ज्यादा खराब हो तो इंजेक्शन तक लगा देते है। और उचित इलाज करते हैं
उत्तर प्रदेश जालौन के कुठौंद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो एक महीने पुराना बताया जा रहा है। जिसमें वह एक छोटे बच्चे को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाई है,
दरअसल वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाकर खुद धुआं खींचकर सिखाता है और बच्चे से कहता है अंदर की ओर खींचो, तभी धुआं आएगा, फिर खुद करके दिखाता है। इसे लेकर अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐक्शन लिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “जनपद जालौन के सीएचसी कुठौन्द में तैनात चिकित्सक द्वारा 4 वर्षीय बच्चे को सिगरेट पिलाने संबंधी वायरल वीडियो के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्सक को हटा दिया गया है।