राष्ट्रीय सम्मेलन फिजियो गाइड 3 का आयोजन गायत्री पैलेस अलीगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें कानपुर के द्विवेदी एडवांस्ड फिजियोथैरेपी सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर द्विवेदी को फिजियो रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यअतिथि श्रीमान विजेंद्र यादव जी (आई.पी.एस) ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके की उनके साथ IAP रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार झा ,IAP रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ० रुचि वैष्णेय IAP ईस्ट ज़ोन् सचिव डॉ० जोजी ज़ोन एम्स दिल्ली के डॉ० वी पी गुप्ता जी एवं डॉ के.के शर्मा ने माँ सरस्वती को फूल माला अर्पण कर वंदना की । इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्रीमान विजेन्द्र यादव जी(आईं. पी.एस)ने फिजियोथेरेपी की हर वर्ग् के मरीजों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी आज के जीवन की आवश्यकता बन गई है फिजियोथैरेपी की जरूरत आज हम सभी को है IAP रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार झा ने केंद्र सरकार द्वारा फ़िज़ीओथैरपी सर्कुलर जारी होने पर सभी फिजियोथेरेपिस्ट छात्र व चिकित्सकों को बधाई दी तथा बताया की अब पूरे देश में फिजियोथेरेपी कोर्स इस एक सर्कुलर द्वारा ही चलाया जाएगा तथा अब केंद्र सरकार के नियमानुसार बैचलर डिग्री धारक फिजियोथेरेपिस्ट स्वतंत्र रूप से समाज की सेवा कर सकेंगे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ० रुची वैष्णेय ने अवगत कराया कि केन्द्र् सरकार द्वारा नए नियम के अनुसार बैचलर फिजियोथेरेपिस्ट अब अपने नाम के आगे डॉ० वह पीछे पीटी लगाने के अधिकारी होंगे , यशोदा हॉस्पिटल के डॉ० जोजी जॉन ने कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए अयोजक डॉ० केके शर्मा डॉ० हेमंत चौहान डॉ० अक्षय रस्तोगी व अन्य टीम को बधाई दी व जन चेतना के लिए इस तरह की कॉन्फ्रेंस करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से आए लगभग 800 से अधिक छात्रों व देश के प्रशिद्ध विद्वानों एवं सीनियर फिजियोथैरेपिस्टों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा पूरे भारत से लगभग 800 फिजियोथैरेपिस्ट ने भाग लिया जिसमें फिजियो रत्न अवार्ड 08 फिजियोथैरेपिस्टों को दिए गए जिसमें कानपुर से डॉक्टर सुधीर कुमार द्विवेदी शामिल रहे तथा फिजियोथैरेपी में आरटीफीशियल इंटैलीजेन्स की आवश्यकता व नये शोधों की आवश्यकता पर जोर दिया । जो कि आधुनिक समाज के लिये अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *