कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में ज्यादा के लालच में साड़ी कारोबारी की पत्नी ने 42 हजार रुपये गवाएं दिए। खाड़ेपुर नई बस्ती योगेंद्र विहार निवासी इसराइल खान साड़ी कारोबारी हैं। वह गुजरात से साड़ी मंगाकर बेचते हैं। सोमवार को उन्हें एक पार्टी का भुगतान करना था। इसके लिए उन्हाेंने पत्नी शहनुमा को 42 हजार रुपये देकर कर्रही रोड स्थित एसबीआई में जमा करने भेजा। उसके साथ उसका चार साल का बेटा जुहान भी था। शहनुमा के मुताबिक, बैंक के अंदर उसे दो लोग मिले, जिनकी उम्र करीब 30 थी। उन्होंने उनसे रुपये जमा करने वाला फार्म भरने के बारे में जानकारी ली। इसके बाद बेटे जुहान के रोने पर वह उसे टाफी दिलाने बैंक से बाहर आ गई। इसी दौरान उनमें से एक युवक आया और कहा कि उसके पास नंबर दो के दो लाख रुपये हैं। वह चाहे तो नंबर एक में एक लाख रुपये देकर दो लाख रुपये रख सकती हैं। लालच में आकर कहा कि मेरे पास 42 हजार रुपये हैं। इस पर उसने 42 हजार रुपये ले लिए और कुछ दूर में बाइक पर बैठे दोस्त से रुपये लेकर आने की बात कहकर वहां से निकला और गायब हो गया। महिल ने इस मामले बर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *