हाइलाइट्स :
- IMA कानपुर में 11 से 13 अप्रैल तक होगा 42वां रिफ्रेशर कोर्स
- देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे व्याख्यान, मिलेगा 9 क्रेडिट पॉइंट्स
- थीम: “More Challenges, More Best Practices – Think Global, Act Local”
- IMA कानपुर के नए सभागार में पहली बार 3 दिवसीय आयोजन
कानपुर/नमन अग्रवाल : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा द्वारा आईएमए सीजीपी (कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स) कानपुर सब फैकल्टी के 42वें वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स 2025 को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता आईएमए कानपुर के सेमिनार हॉल में संपन्न हुई।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, सहायक निदेशक डॉ शालिनी मोहन, सचिव डॉ विकास मिश्रा, सहायक सचिव डॉ एस.के. गौतम, सहायक वित्त सचिव डॉ दीपक श्रीवास्तव, और वैज्ञानिक आईएमए सीजीपी सोउवेनीर डॉ अनीता गौतम मौजूद रहीं।
डॉ नंदिनी रस्तोगी ने जानकारी दी कि यह रिफ्रेशर कोर्स 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आईएमए टेंपल ऑफ सर्विस के नवीन सभागार में आयोजित किया जाएगा। कानपुर आईएमए के इतिहास में यह दूसरी बार है जब रिफ्रेशर कोर्स तीन दिनों का होगा।
इस आयोजन में देशभर से प्रतिष्ठित चिकित्सक वक्ता के रूप में भाग लेंगे। ये विशेषज्ञ डॉक्टर विभिन्न बीमारियों, उनके निदान और नवीनतम उपचार के तरीकों पर व्याख्यान देंगे।
इस वर्ष रिफ्रेशर कोर्स की थीम “More Challenges, More Best Practices – Think Global, Act Local” रखी गई है।
डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने अब तक के सर्वाधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए हैं, जो चिकित्सकों के लिए एक बड़ा अवसर है।
यह रिफ्रेशर कोर्स चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ मेडिकल क्षेत्र में हो रहे नए शोध और तकनीकों को साझा करने का एक बड़ा मंच साबित होगा।