नैनी, प्रयागराज/मोहित पांडेय : रेलवे स्टेशन नैनी पर मंगलवार को एक साहसिक घटना सामने आई, जब GRP नैनी के निरीक्षक शिवसागर और उनकी टीम ने अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक शिवसागर प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर चेकिंग और भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन नंबर 14115, डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस नैनी स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन की ओर रवाना हो रही थी। उसी समय ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षित बृजेश कुमार (P.N. 112463234, निवासी जनपद शामली) ने देखा कि एक महिला ट्रेन से गिरने की स्थिति में थी।
बृजेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत महिला को पकड़कर गिरने से बचा लिया। इस घटना ने वहां मौजूद यात्रियों और महिला के परिवारजनों को चकित कर दिया। महिला और उसके परिवार ने जीआरपी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और साहस के कारण आज एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
देखे वीडियो…
महिला और उसके परिवार ने जीआरपी के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने भी जीआरपी टीम के इस कर्तव्यपरायणता और साहस की सराहना की है। रेलवे प्रशासन ने भी घटना पर गौर करते हुए मुख्य आरक्षित बृजेश कुमार और निरीक्षक शिवसागर को उनके साहसिक कार्य के लिए सराहा है। यह घटना पुलिस विभाग की तत्परता और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।