कानपुर/नमन अग्रवाल : कानपुर के हरबंश मोहाल क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवती को गोली मार दी गई। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
विवाद के बाद गोलीकांड-
घटना में मृतक महिला की पहचान चमनगंज निवासी प्रिया कठेरिया के रूप में हुई है। बता दें कि सीसामऊ की रहने वाली प्रिया की शादी दो साल पहले हरबंश मोहाल निवासी अजय मिश्रा से हुई थी। उनका एक बच्चा भी है, जो वर्तमान में प्रिया के मायके में है।
घटना के समय, प्रिया और उसके पति अजय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर मकान मालकिन की बेटी नीचे आई और देखा कि प्रिया खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और अजय घर से भाग रहा था।
पुलिस जांच में जुटी-
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि मकान मालकिन की बेटी की सूचना पर हरबंश मोहाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल प्रिया को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीसीपी का बयान-
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि पति “अजय मिश्रा पर संदेह है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। घटना की पूरी सच्चाई अजय की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ सकेगी। मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच जारी है।”
क्राइम सीन की कुछ तस्वीरें……
इलाके में सनसनी का माहौल-
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घटना से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस को दें।
देखें वीडियो…..