कानपुर/नमन अग्रवाल : हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के गडरिया मोहाल में घरेल कलह के बाद प्रेमी ने विधवा की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की मंगनी हो चुकी थी और फरवरी में शादी थी। वहीं वारदात के बाद आरोपी तमंचा ले कर फरार हो गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

वहीं पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

विस्तार –
उन्नाव शुक्लागंज ब्रह्म नगर निवासी अजय मिश्रा पिछले 10 माह से हरबंश मोहाल के गडरिया मोहाल में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि प्रिया कठेरिया से उसके प्रेम संबंध थे। बताया यह भी जा रहा है कि प्रिया विधवा थी, उसका 2 साल का बेटा भी है। प्रिया पति की मौत के बाद ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। शनिवार शाम प्रिया, अजय के कमरे में आई और किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी होने लगी। उतने में ही अजय ने गोली मार कर प्रिया की हत्या कर दी। वहीं आवाज सुनकर नीचे आई मकान मालकिन ने देखा कि प्रिया खून से लथ-पथ ज़मीन पर पड़ी थी। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वही फॉरेंसिक टीम के साथ हरबंश मोहाल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रिया को अस्पताल भेजा जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने लगे। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाही की जाएगी।
देखें वीडियो….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *