स्क्रॉलिंग हेडलाइंस:

  • जिला जज प्रदीप कुमार सिंह और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया जेल का निरीक्षण
  • अस्पताल, कैंटीन, बैरकों और पुनर्वास कार्यक्रमों का लिया जायजा
  • बंदियों की जमानत और विधिक सहायता को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश
  • महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश
  • खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के पालन को लेकर जेल अधीक्षक को दिए निर्देश


कानपुर/नमन अग्रवाल : जिला जज प्रदीप कुमार सिंह और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल, कैंटीन, पुरुष एवं महिला बैरक और कैदियों के पुनर्वास से जुड़े कार्यों का अवलोकन किया गया। डीएम ने विशेष रूप से कैदियों द्वारा जॉब वर्क के तहत बनाई जा रही चुनरी का निरीक्षण किया।

जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और उनसे बातचीत की। कुछ बंदियों ने अपनी जमानत राशि कम कराने का अनुरोध किया, जिस पर जनपद न्यायाधीश ने चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अखिलेश कुमार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बंदियों से उनके मुकदमे की वर्तमान स्थिति, अपील, निःशुल्क विधिक सहायता और लोक अदालत के संबंध में चर्चा की गई। जिन बंदियों के पास निजी अधिवक्ता की व्यवस्था नहीं है, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए। जो बंदी जुर्म स्वीकार कर अपने मुकदमों का शीघ्र निस्तारण कराना चाहते हैं, उनके प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय को भेजने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान आटा गूंथने की मशीन की कार्यप्रणाली को भी देखा गया। डीएम ने जेल अधीक्षक को कैंटीन में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए ‘ईट राइट’ बोर्ड को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने को कहा, जिससे कार्यरत लोगों को खाद्य सुरक्षा की जानकारी मिल सके।

महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इससे कैदियों के पुनर्वास में मदद मिलेगी और उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सकेगा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुभी गुप्ता, पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा, जेल अधीक्षक डॉ. बी.डी. पांडेय, उपायुक्त उद्योग अंजनीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर अनिल कुमार पांडेय और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *