हाइलाइट्स :
- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया होटल विभा राज ग्रैंड का उद्घाटन
- पर्यटकों और शहरवासियों को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर की होटलिंग सुविधा
- होटल में 25 एसी कमरे, आधुनिक हॉल और सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध
- रिंग सेरेमनी, बर्थडे और पारिवारिक आयोजनों के लिए खास व्यवस्था
- होटल मालिक ऐश्वर्य दुबे ने दी सुविधाओं की जानकारी
कानपुर/मोहित पाण्डेय : कानपुर शहर को शनिवार को एक और लग्ज़री होटल की सौगात मिली। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने परेड स्थित होटल विभा राज ग्रैंड का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों को लेकर सतत कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के होटल खुलने से स्थानीय और बाहर से आने वाले मेहमानों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।
होटल के मालिक ऐश्वर्य दुबे ने बताया कि यह होटल शहर में अपनी तरह का अलग और विशेष होटल है। इसमें 25 वातानुकूलित कमरे, एसी हॉल और सभी आधुनिक व ज़रूरी सुविधाएं मौजूद हैं।
होटल में रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी और अन्य मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया है। ऐश्वर्य दुबे ने बताया कि लोगों की सुविधा और आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस होटल की शुरुआत की गई है।
इस मौके पर विभा दुबे, करिश्मा दुबे, संजय अवस्थी, शालिनी अवस्थी, ममता तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।