श्री जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान नयागंज में पुलिस द्वारा महंत से अभद्रता पर बवाल हो गया। इसको लेकर लोगों ने नयागंज चौराहा पर धरने पर बैठकर जाम लगा दिया।
कानपुर के नयागंज पीपल वाली कोठी से जगन्नाथ यात्रा निकालने को लेकर विवाद हुआ है। रथ यात्रा में चलने वाले लोडर पर कई स्पीकर लगे थे। पुलिस प्रशासन ने सिर्फ दो लगाने की अनुमति दी थी, जिसे लेकर विवाद हुआ है।
कमेटी के सदस्य धरने पर बैठे
पुलिस ने दो स्पीकर लगाने को कहा था। आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने पनकी धाम मंदिर के महंत जितेंद्रदास से अभद्रता की विरोध में रथ यात्रा कमेटी के सदस्य चौराहे पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे।
बोले- कई वर्षों से निकल रही है रथयात्रा
पनकी धाम मंदिर के महंत विधायक व पुलिस प्रशासन में बातचीत हुई है। पनकी धाम मंदिर के महंत कृष्ण दास महाराज ने बातचीत के बाद घोषणा की कि जब तक आरोपी दरोगा को सस्पेंड नहीं किया जाता, रथ यात्रा नहीं निकलेगी।
दरोगा ने की थी गालीगलौज
आरोपी दरोगा ने कृष्ण दास महाराज व जितेंद्र दास महाराज से गाली गलौज की थी। इसी पर भीड़ में आक्रोश हो गया। वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि कई वर्षों से रथयात्रा निकल रही है। हर बार बैठक होती है।