हाइलाइट्स :
- सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर कानपुर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन।
- कानपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
- दिवंगत पत्रकार के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग।
- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग।
- एसीएम-6 ने ज्ञापन सरकार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन।
कानपुर/नीरज बहल : सीतापुर जिले के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। इस घटना के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी से भेंट न होने पर जनसुनवाई कर रहे एसीएम-6 सत्य प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रमुख मांगे:
ज्ञापन के माध्यम से प्रेस क्लब ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी, दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और पत्रकार सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाए जाने की मांग की। पत्रकारों ने सरकार से यह भी अपील की कि पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और उनके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन रहे शामिल?
कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य कौशतुभ शंकर मिश्रा, गगन पाठक, राहुल मिश्रा, उत्सव शुक्ला, अमन चतुर्वेदी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
एसीएम-6 ने दिया आश्वासन:
ज्ञापन सौंपने के बाद एसीएम-6 सत्य प्रकाश सिंह ने प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचाई जाएंगी और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।