उत्तर प्रदेश कानपुर। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने टैक्सी सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। या सेवा यात्रियों को सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइट,और सिटी साइट,पर मिल सकेगी रेलवे टैक्सी का किराया किफायती दर में होगा जिससे यात्री अपने कर्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इससे पहले भी 2015-16 में इसकी शुरुआत करी गई थी। कोविड संक्रमण के दौरान लॉकडाउन शुरू हुआ तो रेल का पहिया रुकने के साथ ही यह भी पूरी तरह बंद हो गया था। प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में या फैसला लिया गया। बैठक मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई थी। सेंट्रल स्टेशन से प्रतिदिन करीब 2 लाख यात्रियों का आवागमन रहता है। रात ज्यादा होने के कारण यात्रियों को कोई साधन नहीं मिलते हैं। जिसका फायदा ऑटो टेंपो ई रिक्शा वाले उठाते हैं,और मनमाना पैसा वसूलते हैं। जिससे यात्री काफी परेशान हो जाते है। इस सुविधा के चालू होने से ऑटो टेंपो ई रिक्शा की अराजकता भी कम होगी। और सुरक्षित ढंग से यात्री अपने घर तक पहुंच सकेंगे क्योंकि इन टैक्सी चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस,आरसी आधार कार्ड पूरा। विवरण रेलवे के पास होगा समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इनके संचालन के लिए रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेंट्रल ही नहीं प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी रेलवे टैक्सी सुविधा चलेगी इस योजना के तहत सेंट्रल स्टेशन से कल्याणपुर रावतपुर महाराजपुर बिठूर आईआईटी पनकी नौबस्ता गुजैनी आदि क्षेत्रों तक जाने के लिए टैक्सी चलेगी। यात्रियों की सुविधा के अनुसार इनका किराया पहले से ही तय कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *