प्रयागराज/नमन अग्रवाल : महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज के संगम तट पर स्नान कर इस महायोग पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित कुंभ मेले के सफल प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
राजनाथ सिंह ने कहा, “पूरी दुनिया में इतनी बड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कहीं देखने को नहीं मिलती। इस महाकुंभ का सफल आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमताओं का प्रमाण है। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं।”
देखे वीडियो….
महाकुंभ का संदेश,”एक रहेगा यह देश”-
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश “महाकुंभ का यह संदेश, एक रहेगा यह देश” को दोहराते हुए कहा कि इस आयोजन में सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और सामाजिक समरसता समाहित है।
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मुझे संगम पर डुबकी लगाने का अवसर मिला। यह अनुभव आध्यात्मिक और सांस्कृतिक तृप्ति से भरा हुआ है। यह पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की गहरी अनुभूति कराता है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटनाओं पर आधारित है।”
सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का पर्व-
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “महाकुंभ गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम का पवित्र पर्व है। यहां देश-विदेश से विभिन्न जातियों और नस्लों के लोग एकता की भावना के साथ आते हैं। यह आयोजन भारतीय संस्कृति की विविधता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है।”
रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और महाकुंभ मेले के सफल संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह दुनिया की सबसे बड़ी जनसभा है, जिसे योगी आदित्यनाथ ने अत्यंत कुशलता से संचालित किया है।”
महाकुंभ 2025 ने एक बार फिर से भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की अनूठी परंपरा को विश्व पटल पर स्थापित कर दिया है।