कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने शहर में अतिक्रमण अभियान को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है। हाल ही में उन्होंने बादशाही नाका का दौरा किया और जगन्नाथ यात्रा और मोहर्रम को देखते हुए नवाब साहब का हाता पटकापुर में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तार घर से लेकर बड़ा फाटक तक और तलाकमहल से ईमाम बाड़े तक का दौरा किया। साथ ही साफ-सफाई और पैचवर्क को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
महापौर के साथ नगर आयुक्त सुधीर कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कई जगहों पर घरों के आगे पत्थर डाले गए थे, जिस पर उन्होंने कहा कि कल से त्योहार शुरू हो रहे हैं, इसलिए अभी इसे छोड़ दिया जाएगा, लेकिन बाद में अतिक्रमण साफ करवा दिया जाएगा।
महापौर के साथ जनरल गंज के पार्षद अमित गुप्ता पूर्व पार्षद आमोद त्रिपाठी और अंजुमन रिजविया के जनरल सेक्रेटरी नवाब मुमताज भी मौजूद थे। यह दौरा शहर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया था।