हाइलाइट्स:
- पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में कानपुर में हुआ विशेष बैठक
- वैशाली मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री महिला प्रभाग के आवास पर सम्पन्न हुई बैठक
- केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई गहन चर्चा
- हर घर जल योजना, महिला कल्याण व ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस
- बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री दीपक मिश्रा, राष्ट्रीय सह संयोजक राज शुक्ला भी रहे मौजूद
- शहर के गणमान्य नागरिक, व्यवसायी व सामाजिक संस्थाओं की रही उपस्थिति
- प्रधानमंत्री की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लिया संकल्प
कानपुर/मोहित पाण्डेय : अखिल भारतीय जनकल्याणकारी परिषद की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महामंत्री महिला प्रभाग वैशाली मिश्रा के किदवई नगर स्थित आवास पर किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश महिला कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती अनीता गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री दीपक मिश्रा, राष्ट्रीय सह संयोजक राज शुक्ला सहित परिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा:
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे हर घर जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा:
“देश में विकास और जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। इसके लिए संगठन और समाज दोनों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”
हर घर जल योजना पर विशेष जोर:
बैठक में हर घर जल योजना की प्रगति पर भी विशेष चर्चा हुई। साध्वी जी ने संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे इस योजना की जानकारी घर-घर तक पहुँचाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें।
वैशाली मिश्रा ने कहा:
“हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुरूप हर घर तक जल, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता की योजनाएँ पहुँचें। परिषद इसके लिए संकल्पबद्ध है।”
बैठक में शामिल विशिष्टजन:
- अतुल गुप्ता — विशेष संपर्क प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद कानपुर दक्षिण
- अमित अग्रवाल — निदेशक, गणेश इंडस्ट्रीज
- प्रशांत त्रिपाठी — निदेशक
- गोल्डी गांधी — गांधी रोडलाइंस
- डॉ. सविता त्रिपाठी — सचिव, आदित्य जनकल्याण समिति
- अमरेश दीक्षित — प्रधान, उन्नाव
शहर के विकास व प्रधानमंत्री के प्रयासों का किया अभिनंदन:
बैठक में मौजूद सभी गणमान्य जनों ने देश और शहर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक के अंत में परिषद की ओर से संकल्प लिया गया कि परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुँचाने का कार्य करेगा।
सभी पदाधिकारियों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने वैशाली मिश्रा और साध्वी निरंजन ज्योति का आभार व्यक्त किया और परिषद की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।