कानपुर/ मोहित पांडेय : लखदातार सेवक फाउंडेशन पी रोड सीसामाऊ बाजार द्वारा द्वितीय श्याम महोत्सव का आयोजन होटल ब्रिज जीटी रोड में हुआ। जिसमें मशहूर श्याम भजन गायक खलीलाबाद से आए सरदार रोमी सिंह द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति ने श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दिल्ली से मंगाए गए पुष्पों से बाबा का भव्य सिंगर किया गया।
इतना ही नहीं 56 भोग के साथ महाप्रसाद एवं अखंड ज्योति महाआरती भी की गई। वहीं लखदातार सेवा की पूरी टीम सहित सारे भक्त बाबा श्याम की भक्ति के रस में डूबे रहे। वहीं लखदातार सेवक फाउंडेशन के महामंत्री मोहक सक्सेना ने बतााया की लगातार दो वर्षों से बाबा खाटू श्याम का श्याम महोत्सव करते चले आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दूर दराज से गायक आते हैं और बाबा श्याम के भजन गाते है। जिससे भक्त बाबा की भक्ति में आनंदित होकर झूमते हैं और बाबा का आशीर्वाद पाते हैं। वहीं संस्था के लोगों ने के न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता सुरेश सविता का सम्मान किया और बाबाा श्याम की सुन्दर फोटो भेंट करी।