मुख्या बिंदु:
- टैम्पो, ऑटो, टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त मोर्चा हुआ सक्रिय!
- सुरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त प्रशासन से की मुलाकात!
- महानगर में 50 नए स्टैंड बनाने की मांग, ज्ञापन सौंपा गया!
- टैम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है!
- यात्री सुविधा के लिए प्रशासन जल्द उठाए कदम, मोर्चा की मांग!
कानपुर/मोहित पाण्डेय : बुधवार को टैम्पो, ऑटो टैक्सी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन कानपुर मंडल रेनू सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए टैम्पो, ऑटो टैक्सी और ई-रिक्शा वाहनों के संचालन को लेकर आ रही समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया।
संयुक्त मोर्चा का कहना है कि:
- महानगर में टैम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा आमजन के लिए सबसे सुलभ और किफायती यातायात व्यवस्था है।
- लगभग 40 लाख की आबादी इन वाहनों पर निर्भर है, लेकिन इनकी संचालन व्यवस्था अव्यवस्थित है।
- सवारियों को चढ़ाने-उतारने की कोई सुविधा नहीं है।
- टैम्पो, ऑटो चालकों के लिए कोई भी आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं कराई गई है।
समस्याओं का समाधान नहीं, प्रशासन की लापरवाही जारी:
संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। वर्ष 2022 में एक अवमानना याचिका दाखिल की गई थी, जिसके बाद 31 टैम्पो-ऑटो स्टैंड में से 20 का चिन्हांकन किया गया था। हालांकि, नगर निगम द्वारा इन पर साइनेज तो लगाए गए, लेकिन आज तक किसी भी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं।
संयुक्त मोर्चा की मांग:
संयुक्त मोर्चा ने अपर आयुक्त प्रशासन से आग्रह किया कि:
- नगर निगम, परिवहन विभाग, और यातायात पुलिस विभाग को निर्देश दिए जाएं कि टैम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा के लिए समुचित व्यवस्था करें।
- 40 किमी की परिधि में 50 नए सुविधा जनक स्टैंड का निर्माण कराया जाए।
- चालकों के लिए पीने के पानी, छांव, बैठने की व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
यात्रियों को भी हो रही है परेशानी:
यात्रियों को भी टैम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा लेने के लिए अनियमित स्टैंड की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं भी वाहन रुकने से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इससे ट्रैफिक पुलिस को भी लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन की ओर से क्या कहा गया?
अपर आयुक्त प्रशासन रेनू सिंह ने कहा कि टैम्पो, ऑटो, टैक्सी चालकों की मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि 50 नए स्टैंड बनाने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।
संयुक्त मोर्चा की चेतावनी:
संयुक्त मोर्चा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि टैम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कानपुर में टैम्पो, ऑटो, ई-रिक्शा की अव्यवस्थित संचालन व्यवस्था से न केवल चालकों को बल्कि यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम और प्रशासन को चाहिए कि इस दिशा में जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।