कानपुर। गुरुवार 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को परखने के लिए रविवार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ रहे है। 4 घंटे रहकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही सभा स्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को देखें और जानेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो स्टेशन नयागंज से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक सवार भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय विमान सुबह 11.50 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये वह घाटमपुर स्थित नेवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने जाएंगे। दोपहर 12.40 बजे वह घाटमपुर से चलकर हवाई मार्ग से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आएंगे। यहां से सीएम पनकी पावर हाउस जाएंगे और प्लांट का निरीक्षण करेंगे। वह अधिकारियों के साथ यहां करीब 15 मिनट रहेंगे। हेलीकॉप्टर के जरिये पुलिस लाइन जाएंगे। मुख्यमंत्री नयागंज मेट्रो स्टेशन भी जाएंगे और तैयारियों को देखेंगे। मुख्यमंत्री नयागंज से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक सफर भी करेंगे और प्रधानमंत्री के रूट को बारीकी से परखेंगे। इसके बाद एमएलसी मानवेंद्र सिंह के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने विजय नगर भी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *