उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब पति ने इसकी तहरीर पुलिस में दी तो पत्नी और प्रेमी ने उसे धमकाया. कहा- मेरठ का नीले ड्रम कांड याद है ना. तुम्हारे साथ भी यही करेंगे. आरोप है कि इससे पहले भी वह अपने पति को चूहे मारने की दवा देकर मारने की कोशिश कर चुकी है।
मामला श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के कमला भारी खंडेला गांव की है. यहां पर वासुदेव नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड राजेश के साथ भाग गई है. उसे अपने बच्चों पर भी तरस नहीं आया. जाते वक्त घर से 80 हजार रुपये कैश भी ले गई है.
पुलिस ने जब इसकी तलाश शुरू की तो पत्नी और प्रेमी ने पति वासुदेव को नीले ड्रम का खौफ दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि इस मामले में कितनी सच्चाई है।
पति वासुदेव का कहना है कि उसकी पत्नी 20 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसकी पत्नी इससे पहले भी उसे मारने के लिए चूहे मार की दवा दे चुकी है. अब उसे नील ड्रम का खौफ दिखा रही है. उसके 4 बच्चे हैं. 2 कि शादी हो गई हैं जबकि, दो बच्चे उसके साथ रहते हैं.