स्क्रॉलिंग हेडलाइंस:
- माल रोड पर पार्किंग प्रतिबंध से व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान।
- दी माल रोड मर्चेंट एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।
- ग्राहकों की कमी से दुकानदारों का व्यापार ठप होने की कगार पर।
- व्यापारियों की मांग – ग्राहकों को दुकान तक आने के लिए मिले कुछ समय।
- एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता – ‘समस्या हल न हुई तो सौंप देंगे प्रतिष्ठानों की चाबी’।
कानपुर/नमन अग्रवाल : शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक क्षेत्र माल रोड पर पार्किंग बंद होने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले दिनों पुलिस आयुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए फूलबाग, बिरहाना रोड और माल रोड पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसका उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना था, लेकिन इसका सीधा असर वहां के व्यापार पर पड़ रहा है।
आज दी माल रोड मर्चेंट एसोसिएशन के व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की। एसोसिएशन का कहना है कि पार्किंग व्यवस्था के अभाव में ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे व्यापार में भारी गिरावट आई है।
व्यापारियों की मांग:
माल रोड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि अगर ग्राहक गाड़ी पार्क नहीं कर पाएंगे, तो वे खरीदारी के लिए दुकानों तक नहीं आ सकेंगे। व्यापारियों ने प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि उन्हें ग्राहकों के लिए कुछ समय दिया जाए, ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर खरीदारी कर सकें।
व्यापार पर गहरा असर:
व्यापारियों ने बताया कि जब से यह प्रतिबंध लागू हुआ है, तब से उनकी बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। जहां पहले ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी, वहीं अब सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
व्यापारियों की चेतावनी:
एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकला, तो मजबूर होकर सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे।