हाइलाइट्स:
🔸 पहलगाम आतंकी हमले में यूपी के जवान शुभम द्विवेदी शहीद
🔸 जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
🔸 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया गहरा शोक
🔸 परिजनों को हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
🔸 गांव में शोक की लहर, आंखें नम और माहौल गमगीन
कानपुर/मोहित पाण्डेय : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के हाथीपुर गांव निवासी शुभम द्विवेदी की शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस दुखद घटना के बाद जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को शहीद के पैतृक गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि
“शासन-प्रशासन की ओर से परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।”
जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है और उन्होंने परिवार को तत्काल राहत और आवश्यक सहयोग देने का निर्देश भी दिया है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की।
शहीद शुभम द्विवेदी की वीरता और बलिदान को सलाम करते हुए पूरे गांव ने एक स्वर में उन्हें अंतिम विदाई दी। ग्रामीणों ने मोमबत्तियां जलाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।