कानपुर। लगातार X पर अकाउंट के माध्यम फर्जी अकाउंट बनाकर रेलवे और रेलवे अधिकारियों की छवि धूमल की जा रही है, फर्जी x के निशाने पर रेलवे अधिकारी तो कभी तेज तर्रार कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर और सिपाही टारगेट पर होते हैं। ये जाल साज अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक फर्जी X बाज का बड़ा सिंडिकेट है,

आरपीएफ के कई दरोगा और सिपाहियों ने X के फर्जी अकाउंट के खिलाफ साइबर सेल और प्रशासन के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है, जल्दी साइबर सेल X के फर्जी अकाउंट की छानबीन शुरू कर दी है,

वही सोशल मीडिया प्लेटफार्म, खास तौर पर ‘एक्स’ पर भ्रामक व गलत खबरें चलाकर विभाग को बदनाम करने वाले ‘एक्सबाज’ आरपीएफ के लिए सरदर्द बन गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे में बैठे अधकारी भी इनकी बातों हैं से सही मान लेंते है और अपनेे महकमें से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर दते हैं, इसलिए इनके हौसले और बुलंद हो जाते हैं,

वही सूत्रों के मुताबिक RPF अपने विभाग विभीषणों को चिह्नित करने का प्रयास कर रहा है,,सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फर्जी पोस्ट डालकर एक्सबाज विभाग के कुछ तेज तर्रार दरोगा व सिपाहियों को लगातार निशाना बना रहे हैं।

कई भ्रामक खबरें से जुड़ी फर्जी सूचनाएं चलाकर आरपीएफ व रेलवे के उच्चाधिकारियों को टैग करते हैं।

हाल में ही X पर बने फर्जी आईडी पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात रहे दरोगा और हेड कांस्टेबलन साइबर सेल में और रेल बाजार थाने FIR दर्ज कराई है। बहुत जल्द होगा बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *