सबसे कम उम्र की बच्ची का सफल आपरेशन कर बनाया कीर्तिमान

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में एक 10 माह के बच्चे के पेट के ट्यूमर का सफल आपरेशन कर उसकी जिन्दगी बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। इस तरह के सफल आपरेशन ने चिकित्सा महाविद्यालय में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
जूही लाल कॉलोनी निवासी महिला अपनी 10 माह की बच्ची कु० शकीना को लेकर हैलट के बाल रेाग पहुंची। बच्ची पिछले 06 माह से पेट में गाँठ की समस्या से पीड़ित थीं। पिता मजदूरी का कार्य करता हैं और कई अस्पतालो में अपनी बच्ची को दिखाया,लेकिन कोई सफलता नही मिली। उसके बाद जब बच्ची के परिजनों ने हैलट ओ०पी०डी० में वरिष्ठ पौडियाट्रिक सर्जन प्रोफेसर डा० आर०के० त्रिपाठी से उपचार हेतु परामर्श लिया। डॉ आर० के० त्रिपाठी ने बच्ची को अक्टूबर ,2024 को इमरजेंसी में भर्ती कर लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया। मरीज बच्ची के अंग अत्यधिक छोटे एवं त्वचा बहुत ही नाजुक थी जिसको ध्यान में रखते हुए एक वर्ष से छोटे बच्चे में इतने बड़े ट्यूमर को जटिल अपरेशन द्वारा निकालकर सफलतापूर्वक इस चिकित्सा महाविद्यालय में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। डॉ आर के त्रिपाठी ने बताया कि मरीज की गांठ लीवर, आंतों एवं तिल्ली से चिपकी हुयी थी जिसका आकार 3.5 किलो. के बड़े किडनी के ट्यूमर (विल्मिस ट्यूमर) के आपरेशन से सम्बन्धित समत्त्वाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी सूझ-बूझ से मरीज का आपरेशन 14 अक्टूबर,2024 को अत्याधुनिकतम तकनीक रेडिक नेफ्रूएटेरेक्टोमी नामक विधि का प्रयोग करके मरीज केे ट्यूमर को निकाला गया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। मरीज के परिजन डा० आर० के० त्रिपाठी, आचार्य एवं उनकी सहयोगी टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान सर्जरी टीम में मुख्य रूप से डॉ आर के त्रिपाठी मुख्य सर्जन, एनेस्थीसिया टीम से डॉ नैंसी ठाकुर जेआर 3, डॉ अपूर्व अग्रवाल एचओडी, डॉ आयुष गुप्ता, डॉ अविनाश चौधरी, डॉ विवेक दुबे, डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ नेहा मिश्रा एमडी व डॉ सुप्रीत एस तथा डॉ उमेश जेआर-3 मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *