कानपुर/मोहित पांडेय : खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव दिनांक 12 नवम्बर को श्री झूले लाल शिव मन्दिर (13) ब्लॉक गोविन्द नगर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। कार्यक्रम में सुप्रसिद गायक शिवम् जी ने श्री श्याम बाबा के भजनों की लड़ी लगा दी। सभी भक्त झूम उठे पूरा मन्दिर प्रांगण श्री खाटू नरेश की के जयकारों से गूंज उठा । हर तरफ जय श्री श्याम की ही आवाज सुनाई दे रही थी।

संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी जी ने आए हुए मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत व सम्मान किया।रात्रि 9 बजे आरती के बाद भंडारा प्रसाद लेने वालो की भीड़ देखती बनती थी। लगभग पूरा श्री झूले लाल पार्क भंडारे की लाइन से पट गया। महिला स्थानीय पुलिस के सहयोग से भंडारा वितरण हो पाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) , मनोज तलरेजा सुरेश कटारिया, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश डबरानी पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनानी,मनोज तलरेजा, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज, सुनील अलवानी , पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज, सुरेश धमेजा,अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी , सोनिया ओचानी,हेमा शर्मा ,पूनम चुग, शीतल गेरा, प्रियंका आहूजा, ज्योति गेरा थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *